Write For Us

दुनिया के 5 सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान - 2018 // Top 5 Fighter Planes in the World,..

E-Commerce Solutions SEO Solutions Marketing Solutions
154 Views
Published
दुनिया के 5 सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान - 2018 // top 5 fighter planes in the world,..
This video shows you that Top 5 Best Fighter planes In The World!!!
the developed countries are uses them for defence...
in just seconds the jets destroys the targets...there is using stealth technology thats why it powerful than other fighter planes...
आज दुनिया में जिस देश के पास सबसे सक्षम वायुसेना है, वो राज कर रहा है। आज हम आपको बताने जा रहे है दुनिया के टॉप 5 फाइटर प्लेन्स, जिनके नाम भर से दुश्मन कांप जाती है|
1. एफ 35-लाइटनिंग(f-35 lightning)
एफ 35-लाइटनिंग लड़ाकू विमान का निर्माण अमेरिका में हुआ था | इस लड़ाकू विमान को अमेरिका ने रैप्टर फाइटर प्लेन की अगली पीढ़ी के तौर पर निर्मित किया गया है | यह विमान स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस वर्तमान समय का सबसे घातक लड़ाकू विमान है।

2. टी-50: सुखोई पीएके-एफए(t-50 sukhoi pak-fa)
सुखोई पीएके-एफए का निर्माण भारत और रूस के प्रयास से रुसी और भारतीय सेनाओ के लिए बनाया जा रहा है यह लड़ाकू विमान पांचवी पीढ़ी का दुनिया का सबसे सफल विमान होगा इस विमान का निर्माण सिंगल और डबल दो क्ष्रेणी में किया जा रहा है टी-50: सुखोई पीएके-एफए विमान का नाम सुनते ही पश्चिम के देशो के पसीने छूटने लगते है

3. चेंगदू जे-10 (chengdu j10)
वर्तमान समय में यह लड़ाकू विमान चीनी सेना का अचूक हथियार है ऐसा ही एक थंडर नाम का विमान पाकिस्तान के पास भी है | यह लड़ाकू विमान किसी भी मौसम में किसी भी लक्ष्य पर तेज़ी से वार करने की काबिलियत रखता है इस विमान में लेजर गाइडेड बमों की तैनाती के साथ ही सेटेलाइट गाइडेड बम की भी तैनात है |

4. डसाल्ट रॉफेल(dessault rafele)
डसाल्ट रॉफेल हर नई तकनीक से लैस होने के साथ ही परमाणु हमले में भी सक्षम है। डसाल्ट एविएशन की ओर से विकसित ये फाइटर प्लेन फ्रांस के अग्रणी स्ट्राइक टीम का मुख्य हिस्सा है। इस फाइटर प्लेन में इसका खुद का रडार सिस्टम है,जो दुश्मन के हमले को तुरंत पकड़ उन्हें जवाब देने की ताकत रखता है।

5. एफ-22 रैप्टर- लॉकहीड मॉर्टिन (f-22 raptor)
इस लड़ाकू विमान का निर्माण लॉकहीड मॉर्टिन ने किया था यह लड़ाकू विमान रेडार की पकड़ में ना आने के कारन दुनिया के किसी भी कोने में हमला करने में माहिर है यह प्लेन अमेरिका के लिए इतना खास है की इसका अंदर इस बस से लगा सकते है की एक खास कानून बनाकर अमेरिका ने इसे दूसरे देशो की खरीद से दूर कर दिया इसका मतलब यह की अब अमेरिका इस विमान को किसी को नहीं बेचेगा |
Twitter :- https://twitter.com/amazposts
Google+ :- https://plus.google.com/110362795270867546146


Images Source :- www.google.com
Category
तकनीक - Tech
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment