वायरल मैसेज में एक लिंक शेयर (http://www.jiophone.com-offer.in/en/) करते हुए दावा किया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने पिता की याद में एक नई जियो स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत दिए गए लिंक पर प्री-रजिस्ट्रेशन कराने वाले पहले 50 लाख लोगों को कंपनी की ओर से बिना 1500 रुपए की गारंटी लिए फ्री में जियो फोन दिया जाएगा।
- वायरल मैसेज के मुताबिक, जिन 50 लाख लोगों को कंपनी बिना गारंटी मनी के फ्री में फोन देगी, वो बिना कोई रिचार्ज कराए 10 साल तक फ्री में कॉलिंग और डाटा का मजा ले सकेंगे। हालांकि, इसके लिए लिंक पर क्लिक करके नाम, मोबाइल नंबर और स्टेट की जानकारी भरनी होगी। पहले 50 लाख रजिस्टर्ड लोगों को कंपनी ये सारे ऑफर देगी।
- इसी से जुड़े एक अन्य मैसेज में ये भी कहा जा रहा है कि अब तक 35 लाख यूजर्स प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 15 लाख लोग अब भी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। 26 जुलाई तक प्री-रजिस्ट्रेशन होंगे। 15 अगस्त को अंबानी अपने पिता की याद में रजिस्टर्ड लोगों को फ्री फोन देंगे।
'सोशल मीडिया पर वायरल ये मैसेज पूरी तरह से फेक है। ऐसा कोई ऑफर लाना ही होता तो हमारे चेयरमैन (मुकेश अंबानी) रिलायंस एजीएम मीटिंग में ही उसका एलान कर देते। फिलहाल बिना 1500 की गारंटी के फ्री में फोन देने और 10 साल तक बिना रिचार्ज के डाटा-कॉलिंग फ्री मिलने जैसा कोई ऑफर जियो की तरफ से नहीं है। लोग भ्रमित ना हों।'
- वायरल मैसेज के मुताबिक, जिन 50 लाख लोगों को कंपनी बिना गारंटी मनी के फ्री में फोन देगी, वो बिना कोई रिचार्ज कराए 10 साल तक फ्री में कॉलिंग और डाटा का मजा ले सकेंगे। हालांकि, इसके लिए लिंक पर क्लिक करके नाम, मोबाइल नंबर और स्टेट की जानकारी भरनी होगी। पहले 50 लाख रजिस्टर्ड लोगों को कंपनी ये सारे ऑफर देगी।
- इसी से जुड़े एक अन्य मैसेज में ये भी कहा जा रहा है कि अब तक 35 लाख यूजर्स प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 15 लाख लोग अब भी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। 26 जुलाई तक प्री-रजिस्ट्रेशन होंगे। 15 अगस्त को अंबानी अपने पिता की याद में रजिस्टर्ड लोगों को फ्री फोन देंगे।
'सोशल मीडिया पर वायरल ये मैसेज पूरी तरह से फेक है। ऐसा कोई ऑफर लाना ही होता तो हमारे चेयरमैन (मुकेश अंबानी) रिलायंस एजीएम मीटिंग में ही उसका एलान कर देते। फिलहाल बिना 1500 की गारंटी के फ्री में फोन देने और 10 साल तक बिना रिचार्ज के डाटा-कॉलिंग फ्री मिलने जैसा कोई ऑफर जियो की तरफ से नहीं है। लोग भ्रमित ना हों।'
- Category
- तकनीक - Tech
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment